यूपीपीसीएस ने डिप्टी कलेक्टर का रिजल्ट जारी किया, आगरा की दिव्या सिकरवार की टॉप
प्रयागराज: यूपीपीसीएस ने पीसीएस का परिणाम जारी कर दिया है। आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया। टॉप टेन की लिस्ट में आठ लड़कियों ने कब्जा किया है। टॉप टेन में टॉपर के अलावा आगरा के एक छात्र ने भी जगह बनाई है।
लखनऊ की प्रतीक्षा पाण्डेय दूसरे स्थान पर तो बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर है। उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर, अम्बेडकरनगर के कुमार गौरव पांचवें, लखनऊ की सल्तनत परवीन छठे, सातवें स्थान पर मध्यप्रदेश की मोहसिना बानो, आठवें स्थान पर प्रयागराज की प्रजक्ता त्रिपाठी, आगरा की एश्वर्य दुबे नवें, गोण्डा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर हैं।
यूपीपीसीएस ने पहली बार रिकॉर्ड दस महीने के अंदर परीक्षा, साक्षात्कार के बाद परिणाम जारी किया है। इस बार की परीक्षा में 364 सफल अभ्यर्थियों में 110 लड़कियों ने भी अपनी जगह बनायी है।
: For first time whole exam procedure conducted in record 10 months.
For first time 8 women in top 10.
110 women selected out of total 364 selections.