बस्ती जिले आग से 350बीघा गेहूं की जलकर राख

बस्ती जिले आग से 350बीघा गेहूं की जलकर राख

उप्र बस्ती जिले में आग का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को 350 बीघा गेहूं की फसल आग में जलकर राख हो गई। रुधौली तहसील के मूड़ाडीहा, हनुमानगंज और सरैया के किसानों की 150 बीघा फसल जली तो वही मुंडेरवा के कोरऊ से उठी आग से कोरऊ, भगवानपुर और इटहर की 150 बीघा फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा रुधौली क्षेत्र के कडजहना और पिपरपाती खुर्द गांव में 50 बीघे फसल जलकर राख हो गई। दोनों जगहों पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने क्षति का आकलन करते हुए पीड़ित किसानों की सूची तैयार की है। रुधौली क्षेत्र में फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में सहयोग किया तो कोरऊ में सूचना के बाद भी अग्निशमन दल नहीं पहुंच पाया। मुंडेरवा के पोखरवा पुरवा पर लगी आग से पांच रिहायशी झोपड़ी जली। एक मवेशी की मौत हो गई तो पांच अन्य झुलस गईं। सल्टौआ के कंथुई में लगी आग से दो मवेशी झुलस गईं। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कोरऊ में एक व्यक्ति ने गन्ने के खेत में पत्तियों को जला दिया। तेज हवा चली तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने का इंतजाम नहीं था। आग गेहूं की खेत में जा पहुंची। देखते-देखते एक नहीं तीन गांव कोरऊ, भगवानपुर और इटहर के गेहूं की फसल को अपने चपेट में ले लिया। मौक पर मुंडेरवा पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे। आग से इटहर, कोरऊ और भगवानपुर में 150 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। क्षेत्रीय किसान बार-बार अग्निशमन दल को फोन करते रहे, लेकिन दो घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाया। आग इटहर गांव के करीब तक पहुंच गई। इसी दौरान इटहर के एक किसान ने अपने ट्रैक्टर से गांव के पास गेहूं के खेत की जुताई कर दी। रमेश पाल के ट्रैक्टर से हुई जुताई से आग बढ़ने से रूक गई। क्षेत्रीय लेखपाल राहुल ने 44 किसानों की सूची बनाई है, जिनकी फसल जल गई है।

रुधौलीतहसील क्षेत्र के मूड़ाडीहा उर्फ भोपालपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग से 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों ने आग पर काबू किया। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम आनन्द सिंह श्रीनेत, तहसीलदार केशरी नन्दन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। लेखपालों की टीम ने मौका मुआयना किया।

Back to top button