अतीत की पत्नी, बेटे अली और साबिर पर एक और मुक़दमा दर्ज

प्रयागराज में माफिया अतीत अहमद की पत्नी, बेटे अली और साबिर पर एक और मुक़दमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा धारा 147/148/149/302/307/506/34/120B भा द वि थाना धूमनगंज में दर्ज हुआ है। धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश के बयान के बाद दर्ज किया गया है।। राकेश ने शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया था। जिसकी निशादेही पर बरामद अली अहमद का फोटो लगा हुआ दो अदद आधार कार्ड जिसमे एक अदद आधार कार्ड जो मोहम्मद साबिर पुत्र सिद्धिकी के नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है जो कूटरचित है। जिसके सम्बंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद , अली अहमद पुत्र अतीक अहमद और साबिर के विरूद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419/420/467/468/471आईपीसी दिनांक 8/4/2023 को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।