टाउन क्लब में कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ हुआ भव्य शुभारंभ

टाउन क्लब में कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ हुआ भव्य शुभारंभ

उप्र बस्ती जिले में राज्य ललित कला अकादमी यूपी संस्कृति विभाग एवं बस्ती विकास समिति की ओर से तीन दिवसीय क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल सभी कलाकृतियों का अवलोकन किया। आयुक्त ने कहा कि कलाकारों का अत्यंत सुंदर प्रयास है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहे। कला के प्रति बढ़ती लोकप्रियता शुभ संकेत है और जिले के डिग्री कॉलेजों में कला विषयों की भी पढ़ाई होनी चाहिए।राज्य ललित कला अकादमी के निवर्तमान सदस्य कार्यक्रम संयोजक डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कृति मंत्री और प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाए। समिति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. शैलजा सतीश ने कहा कि समिति वर्ष 2006 से लगातार अपनी भारतीय संस्कृति के संवर्धन के लिए कार्य करते आ रही है। संस्कार भारती की प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. कैप्टन पुष्पलता मिश्र ने कहा कि आयोजक मंडल का सीमित संसाधनों में क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का इतना अच्छा प्रयास निश्चित ही सराहनीय है। संरक्षक संतोष सिंह ने कहा कि कला मनुष्य के जन्म के साथ ही जन्म लेती है । डॉ. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कला जीवन की अभिव्यक्ति है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने किया। बताया कि प्रदर्शनी में गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, अयोध्या, महराजगंज समेत 13 जिलों की 56 चयनित कलाकृतियां शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रो. निशा जायसवाल, डॉ. रमा शर्मा, तृप्ति श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, महेश वर्मा, हर्षित कुमार मद्धेशिया, हर्षिका सिंह, हर्षित कन्नौजिया, सविता राव ने प्रतिभाग किया।

Back to top button