रेलवे के सेवारत,रिटायर संग मृतक अश्रित के फ्री इलाज के लिए UMID CARD बनाने को 12 अप्रैल से विशेष कैम्प

वाराणसी ;वाराणसी मण्डल पर सेवारत/सेवानिवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों के आश्रितों जिनकी चिकित्सकीय सुविधाओं हेतु उम्मीद कार्ड (UMID CARD) अब तक नहीं बन सका है की सहायता करने हेतु मण्डल रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी स्थित मण्डल चिकित्सालय ,लहरतारा के प्रथम तल पर 12 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक सभी कार्यदिवसों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मंडल प्रशासन की अपील है की निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेने के लिए मंडल पर कार्यरत सभी कर्मचारी अथवा मंडल से सेवा निवृत्त कर्मचारी जिनका उम्मीद कार्ड (UMID CARD) अब तक नहीं बन सका है , उक्त कैप्म का लाभ उठायें तथा दिनांक 12.04.2023 से 29.04.2023 के समयावधि में सभी कार्यदिवस में वाराणसी स्थित मण्डल चिकित्सालय,लहरतारा में उपस्थित होकर अपना UMID CARD बनवा लेवें ।
_सेवारत/सेवानिवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों के आश्रितों द्वारा साथ में निम्न दस्तावेजों को लाया जाना अनिवार्य है-_
*सेवारत कर्मचारियों द्वारा लाये जाने वाले दस्तावेज*
कार्यरत कर्मचारी अपना परिचय पत्र, मेडिकल कार्ड, पर्यवेक्षक द्वारा। सत्यापित पास घोषणा-पत्र अपनी एवं आश्रितों की फोटो, जन्मतिथि साक्ष्य हेतु आधार कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी प्रमाणपत्र, जिस मोबाइल नम्बर पर UMID CARD रजिस्टर कराना हो वह मोबाइल अवश्य लेकर आयें ।
*सेवानिवृत्त तथा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों द्वारा लाये जाने वाले दस्तावेज*
सेवानिवृत्त तथा मृतक कर्मचारियों के आश्रित RELSH मेडिकल कार्ड, सातवें वेतन आयोग का संशोधित पीपीओ, बैंक द्वारा जारी नवीनतम पेंशन पास बुक (नवीनतम प्रविष्टि सहित), यदि सेवानिवृत्त कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी हो तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र, अपनी एवं आश्रितों की फोटो, जन्म साक्ष्य हेतु आधार कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी प्रमाणपत्र, जिस मोबाइल नम्बर पर UMID CARD रजिस्टर कराना हो, वह मोबाइल अवश्य लेकर आयें ।
नोट- कार्यरत कर्मचारी/सेवा निवृत्त कर्मचारी जिनका UMID CARD नहीं बना है, उक्त अवसर का लाभ उठायें और अपना UMID CARD बनवाएं अन्यथा वे मंडल चिकित्सालय की सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे ।

*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी

Back to top button