हादसे में घायल किशोरी की मौत,पुलिस के खिलाफ लगाया जाम
हादसे में घायल किशोरी की मौत,पुलिस के खिलाफ लगाया जाम
उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में हादसे में घायल किशोरी की मौत के बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने कुदरहा-लालगंज मार्ग पर लालगंज थाने के छेड़िया मोड़ के पास शव रखकर जाम लगा दिया। रविवार को मरवटिया मोड़ पर दो आटो की टक्कर में घायल किशोरी की सोमवार की रात इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। परिवार वालों का आरोप है कि शव का पोस्टमार्टम कराने व मुकदमा पंजीकृत करने के लिए लालगंज पुलिस का चक्कर काटते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित क्षेत्र के लोगों के साथ शव को रखकर जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह, चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से मानमनौव्वल की कोशिश की लेकिन वे उच्चाधिकारियों के आने की जिद पर अड़े रहे। थोड़ी देर बाद क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार घटनास्थल पहुंची और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने केस दर्ज कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, इसके बाद जाम हटवाकर यातायात बहाल किया जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।