फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में बच्चों को किया गया पुरस्कृत
फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में बच्चों को किया गया पुरस्कृत
उप्र बस्ती जिले में फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल मंगलवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जेल अधीक्षक शाशीकांत ने किया। कहा कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है।वहीं खेल से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास होता है। बच्चों के लिए जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल भी है। कार्यक्रम में थ्री इनवन रेस, बैलेंसिंग प्रतियोगिता हुआ। कार्यक्रम में तीन वर्षीय याना अग्रवाल ने स्वागत भाषण देकर सबको अश्चर्य चकित कर दिया। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को गोल्ड मेडल एवं सार्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक रश्मी अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का अभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व शिक्षाकएं मौजूद रहे।