नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी साथ सभी बूथों की होगी वेबकास्टिंग
नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी साथ सभी बूथों की होगी वेबकास्टिंग
उप्र बस्ती जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अति संवेदनशील प्लस पांच मतदान केंद्रों के 15 पोलिंग बूथों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी साथ सभी बूथों की मतदान के दिन वेबकास्टिंग भी होगी।डीएम ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दे दिए गए हैं। जनपद की सीमा पर प्रभावी चेकिंग शुरू कर दी गई है। वीआईपी और वीवीआईपी के दौरे के दौरान नियमानुसार सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। नामांकन, मतदान व मतगणना को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। सुरक्षित माहौल में लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आएं। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटरों और आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई होगी। निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब बिक्री और परिवहन पर नजर रखी जा रही है। सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। निकाय वार बस्ती सदर, हर्रैया व रुधौली तहसील में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग कक्ष में नामांकन का बंदोबस्त किया गया है।