एडी हेल्थ के जांच में तीन कर्मी गैर हाजिर

एडी हेल्थ के जांच में तीन कर्मी गैर हाजिर

उप्र बस्ती जिले में अपर स्वास्थ्य निदेशक बस्ती मंडल डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन कर्मी गैर हाजिर मिले। उनसे स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश एडी हेल्थ ने दिया। एडी हेल्थ दोपहर 12.15 बजे सीएचसी पर पहुंचे। सबसे पहले ओपीडी में पहुंचकर फार्मासिस्ट आरआर शुक्ल से कर्मचारी उपस्थिति पंजिका मंगाकर देखा। पीएचसी पर तैनात एनएम उर्मिला, आरबीएसके टीम के फिजियोथेरेपिस्ट राजेश कुमार चौहान व डाटा इंट्री ऑपरेटर हर्षवर्धन बिना कारण बताए गैर हाजिर मिले। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कोल्ड चेन रूम मे पंहुचकर वैक्सीन की जानकरी ली। परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए लगे वाटर कूलर के पास गदंगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और साफ-सफाई का निर्देश दिया। लेबर रूम में रखे वैक्सीन पर समय व तारीख नहीं डालने पर स्टॉफ नर्स को फटकार लगाई। परिसर मे चल रही संगिनी की मींटिग में दस्तक अभियान की मॉनीटरिंग करते रहने और प्रत्येक आशा के रजिस्टर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष मद्धेशिया, डॉ. प्रदीप शुक्ल, एआरओ आरके चौधरी, शिव प्रसाद,जसंवत, सुरेंद्र शुक्ल, विजय, सर्वजीत, मनोज आदि मौजूद रहे।

Back to top button