झांसी में कारोबारी को लूटने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड में घायल

झांसी। व्यापारी के साथ लूट-पाट करने वाले बदमाशों और बबीना पुलिस से गुरुवार को हुई मुठभेड मे दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर इलाज के लिये झांसी मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया है। दोनो बदमाशों को मुठभेड के दौरान पैरों मे गोली लगी है। एसएसपी झांसी ने इन बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
मिली जानकारी के मुताबिक झांसी भेल पुलिस चौकी के सिमरावरी निवासी ब्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशो ने दो दिन पहले लूट की घटना को अंजाम दिया था। गुरुवार को पुलिस और एसओजी टीम से फरार दोनो बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। दोनो बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही मे दोनो बदमाश पैर मे गोलियां लगने से घायल हो गये।
पुलिस के मुताबिक मुन्नालाल सोनी निवासी गणेश कॉलोनी सिमराबरी भेल,थाना बबीना जनपद झांसी के साथ बदमाशो ने घर आते समय रास्ते मे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पीडित ब्यापारी की तहरीर पर धारा 392 आईपीसी के तहत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। फरार इनामिया बदमाशों को चेकिंग के दौरान गुरुवार के दिन ग्राम चमरौआ सलियांन रोड के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगो ने अपना नाम कौशल यादव निवासी किलचवारा थाना बबीना जनपद झांसी, और दूसरे ने पर्वत कुशवाहा निवासी रिछरा फाटक थाना कोतवाली दतिया जनपद दतिया मध्यप्रदेश बताया। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई सोने की ज्योलरी आदि बरामद की है।

Back to top button