ओपेक अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण खाने की गुणवत्ता देखकर भड़की
ओपेक अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण खाने की गुणवत्ता देखकर भड़की
उप्र बस्ती जिले में मेडिकल कॉलेज के ओपेक अस्पताल कैली का मंगलवार को निरीक्षण किया। वहां में खाने की खराब गुणवत्ता देखकर डीएम भड़क उठीं। अस्पताल में प्राचार्य व सीएमएस के नहीं मिलने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। खाने से सम्बंधित फाइल को उन्होंने तलब कर लिया है।इसके बाद उन्होंने कोविड वार्ड व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी के कैमरे खराब मिले। इसके बाद उन्होंने पीआईसीयू वार्ड, सर्जरी, मेडिसिन आदि ओपीडी का निरीक्षण किया। ओपीडी में मरीजों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने बैठने की व्यवस्था कराने को कहा। अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था से भी वह नाखुश दिखीं। अस्पताल में एक 10 वर्षीय बच्चे की मां ने इलाज ठीक से नहीं होने की शिकायत की। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे को हार्ट की समस्या, इसका इलाज हॉयर सेंटर पर हो सकेगा। उन्होंने मरीज से सम्बंधित फाइल को आवास पर तलब कर लिया है। निरीक्षण के समय डॉ. समीर श्रीवास्तव, डॉ. अरूणेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्टॉफ मौजूद रहे