बस्ती जिले के अर्थव, अनुष्का और नेहा ने यूपी बोर्ड के टॉप-10 में
बस्ती जिले के अर्थव, अनुष्का और नेहा ने यूपी बोर्ड के टॉप-10 में

उप्र बस्ती जिले में यूपी बोर्ड के टॉप-10 में बस्ती के तीन छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। इसमें हाईस्कूल का एक और इंटरमीडिएट के दो छात्र हैं। तीनों छात्र प्रदेश में 10वें स्थान पर हैं। यह जानकारी डीआईओएस डीएस यादव ने दी। डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल में प्रदेश के 10वें स्थान पर प्रैक्सिस विद्यापीठ का छात्र अर्थव श्रीवास्तव हैं, जिसने 600 में 579 पाकर 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इंटरमीडिएट में प्रदेश की सूची में 10वें नंबर पर बस्ती के प्रैक्सिस विद्यापीठ शिवा कालोनी की छात्रा अनुष्का पटेल व हाजी अमीन इंटर कालेज हर्रैया बाजार की छात्रा नेहा उपाध्याय हैं। दोनों ने 500 में 478 पाकर 95.60 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जिले में हाईस्कूल के टॉप-10 में 29 छात्रों ने जगह बनाई है। इसमें प्रैक्सिस विद्यापीठ के आठ, एचएलवी हलुआ बाजार, प्रेमबाबू सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज लोहदर के तीन-तीन और मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज के दो छात्र हैं। इंटरमीडिएट के टॉप-10 में जिले के कुल 19 परीक्षार्थी हैं। इनमें से पहले स्थान पर रहने वाली अनुष्का पटेल और नेहा उपाध्याय प्रदेश के टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है।डीआईओएस ने बताया कि इसमें प्रैक्सिस विद्यापीठ के आठ, एचएलवी हलुआ बाजार, प्रेमबाबू सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज लोहदर के तीन-तीन और मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज के दो छात्र हैं। इंटरमीडिएट के टॉप-10 में जिले के कुल 19 परीक्षार्थी हैं। इनमें से पहले स्थान पर रहने वाली अनुष्का पटेल और नेहा उपाध्याय प्रदेश के टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है।
इंटर के टॉप टेन मेधावियों की सूची
नाम प्रतिशत स्कूल के नाम
अनुष्का पटेल 95.60 प्रैक्सिस विद्यापीठ शिवा कालोनी बस्ती
नेहा उपाध्याय 95.60 हाजी मोहम्मद अमीन कॉलेज हरैया
अभिषेक कुमार 95.40 एचएलवी इंटर कालेज हलुवा बाजार
आराध्या त्रिपाठी 95.00 औद्योगिक विकास इंटर कालेज बिहरा बाजार
पल्लवी गुप्ता 95.00 श्रीमती सावित्री सिंह स्मारक कॉलेज भदावल
अंकिता गुप्ता 95.00 परमेश्वर मिश्रा यूनीक कॉलेज रामरेखा छावनी
विजय कुमार 94.80 एसआर कॉलेज असनहरा बेलसड़
हिमांशु सिंह 94.60 गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी मुरादीपुर
अनमोल उपाध्याय 94.40 आरकेवीएस कॉलेज थानाखास हरैया बस्ती
शालिनी चौरसिया 94.20 यूएसएन इंटर कॉलेज रामरेखा अमोढ़ा
नीति पांडेय 94.20 राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय भीटीमिश्र
अंबुज नायक 93.80 सरस्वती शिशु मंदिर कॉलेज शिवा कॉलोनी
विवेक कुमार 93.80 यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती
पंकज वर्मा 93.80 चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज धनौवा-मनौवा
भूमि उपाध्याय 93.60 किसान इंटर कॉलेज परशुरामपुर
आशुतोष तिवारी 93.40 रामकुमार विक्रम सिंह कॉलेज थान्हाखास हरैया
सविता मौर्य 93.40 एलडीआर केआईसी एकटेकवा
शालिनी प्रजापति 93.40 एचएलवी कॉलेज हलुआ बाजार बस्ती
अजय गुप्ता 93.40 मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कालेज कप्तानगंज