बस्ती डिपो एसी जनरथ बस सेवा शुरू
बस्ती डिपो एसी जनरथ बस सेवा शुरू
उप्र बस्ती से लखनऊ तक एसी जनरथ बस सेवा शुरू हो गयी। गुरुवार को बस्ती डिपो से एसी जनरथ बस को लखनऊ के लिए एआरएम आयुष भट्नागर ने रवाना किया। ये बस रोजाना रोडवेज बस्ती डिपो से दिन 12 बजे रवाना होगी। 456 रुपये में एसी जनरथ बस से लखनऊ तक यात्रा आसानी से कर सकेंगे। बताया कि लंबे समय से बस्ती डिपो से जनरथ बस की सुविधा नही मिल पा रही थी। पहले चरण में बस्ती से लखनऊ तक जनरथ सेवा शुरू कर दिया गया है। भविष्य में इस सेवा का विस्तार कानपुर तक किया जायेगा।