तिहाड़ जेल में दिल्ली के आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज कराने का वीडियो वायरल
आप सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज बीजेपी घटिया राजनीति पर उतर आई है
नईदिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में फुट मसाज कराते और अन्य सुविधाओं का लाभ लेते वीडियो सामने आया। साइड में ब्रैंडेड पानी की बोतलें और टीवी रिमोट भी नज़र आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ बीजेपी की तरफ से निशाना साधने के बाद आप सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज बीजेपी घटिया राजनीति पर उतर आई है। किसी की बीमारी का मजाक बना रही है। क्रूरता से मजाक बनाने की हद तक बीजेपी उतर आई है। देश में कोई भी बीमार हो सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री भी बीमार हो सकते हैं। लाट साहब भी बीमार हो सकता है। इस तरह की घटिया हरकत करना। इलाज के विडियो जारी करने की घटिया हरकत बीजेपी ही कर सकती है। प्रधानमंत्री से लेकर जेल में बंद कोई भी व्यक्ति बीमार हो सकता है। सत्येंद्र जैन 6 महीने से जेल में बंद हैं। जबसे सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं। उन्हें गिरने से चोट लगी है। उनकी रीढ़ की हड्डी में एल-5 एस-1 डिस्क में चोट है। रेकॉर्ड में है कि रीढ़ की हड्डी में चोट है। उनकी नर्व पिंच हो गई है। अस्पताल में दो सर्जरी भी हुई है। नर्व ब्लॉक डाले गए हैं। साथ में डॉक्टर ने फिजियोथैरेपी के लिए कहा है। रेग्यूलर फिजियोथैरेपी की जरूरत है।