माफिया मुख्तार का बेटा विधायक अब्बास अंसारी नैनी जेल से चित्रकूट जेल मे शिफ्ट
अब्बास को चित्रकूट जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया
बांदा के मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को नैनी सेंट्रल जेल से शुक्रवार की रात चित्रकूट जिला जेल मे शिफ्ट किया गया है। अब्बास को चित्रकूट जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
चित्रकूट के जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर ने बताया कि विधायक अब्बास अंसारी को शासन के आदेश पर नैनी सेंट्रल जेल से शिफ्ट किया गया है। सख्त सुरक्षा के बीच शुक्रवार की रात करीब 12 .30 बजे उसे जेल में दाखिल किया गया। उसे यहां पर उच्च सुरक्षा व्यवस्था वाली बैरक में रखा गया है।
विधायक अब्बास अंसारी बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीते 4 नवंबर को उसे गिरफ्तार किया था। मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। पूछतांछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया । जेल सूत्रों के मुताबिक अब्बास अंसारी के चित्रकूट जेल में शिफ्ट होने पर बांदा जेल में जेल प्रशासन की गतिविधियां काफी तेज रहीं।