मासूम से दुष्कर्म के आरोपी पर लगा रासुका
मासूम से दुष्कर्म के आरोपी पर लगा रासुका
उप्र बस्ती जिले में मां के साथ चाय की दुकान पर मौजूद चार वर्ष के मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पर लालगंज पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। डीएम प्रियंका निरंजन की संस्तुति के बाद नगर थानाक्षेत्र के कोहले निवासी आरोपी भुलई यादव को जिला कारागार में इस कार्रवाई से संबंधित सूचना भी तामील करा दी गई। 29 अप्रैल की घटना में अगले दिन यानी 30 अप्रैल को उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।