वाराणसी में अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ चला जांच अभियान

 

वाराणसी। अवैध गैस रिफलिंग की शिकायत प्राप्त पर कच्चीबाग आजाद पार्क के सामने स्थित मदरसा मजहूरूल उलूम मौसूमा जामिया यतीम खाने के नीचे स्थित कटरे में पृथ्वीराज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जैतपुरा प्रखण्ड, हेमलता निरीक्षक जैतपुरा प्रखण्ड तथा नेहा सक्सेना पूर्ति निरीक्षक कोतवाली प्रखण्ड एवं पुलिस कांस्टेबल आशीष चौहान व शुभनारायण यादव के साथ संयुक्त रूप छापा मारा गया।
ओके जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त स्थान से 125 घरेलू गैस सिलेण्डर 34 कामर्शियल सिलेण्डर, 07 पेट्रोमैक्स (मानक श्रेणी 05 किग्रा०) 01 रिफलर यंत्र (बांसुरी) 01 तराजू (मशीन), 02 अग्निशमन सिलेण्डर (यंत्र), नीली पासबुक व एस०वी० प्रपत्र 419 अदद द 02 विकर वाहन बरामद किया गया। बरामद वस्तुओं को अधिग्रहित करते हुए उक्त अवैध गैस रिफलिंग से लिप्त आरोपी वसीम अहमद व अन्य के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करायी गयी। उन्होंने बताया है कि रिफलिंग के कारण जहा एक तरफ शासकीय सब्सिीडी का दुरूपयोग होता है, वही दूसरी
सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सिलेण्डर विस्फोट होने की संभावना रहती है। अवैध गैस रिफलिंग करने वाले एवं उन्हे प्रश्रय देने वाले भवन स्वामियों के विरुद्ध भविष्य सघन अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Back to top button