मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के 62 छात्रों का पहला जत्था पहुँचा घर

लखनऊ। मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के छात्रों के प्रदेश लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इम्फाल से मंगलवार शाम 62 छात्रों को लेकर फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची। दिल्ली से बच्चों को बसों के जरिये उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की सरकार ने व्यवस्था की है।

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि प्रदेश के छात्र आईआईएमटी मणिपुर, एनआईटी इम्फाल, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, केंद्रीय कृषि विवि और मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 136 छात्रों ने यूपी वापस लौटने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें लखनऊ के 17, प्रयागराज के 13, कानपुर नगर के 10, गाजीपुर के 8, वाराणसी के 6, गाजियाबाद के 8, नोएडा के 4 और अंबेडकर नगर के 4 छात्र शामिल हैं।

Back to top button