बनारस में मारे गए दोनों बदमाश, बिहार के जेल से भागे हुए नामी बदमाश
बिहार पुलिस कर रही थी सरगर्मी तलाश, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

वाराणसी। वाराणसी में सोमवार को सबेरे मुठभेड़ में मारे गए। दोनों बदमाशों की शिनाख्त, दोनों बिहार के जेल से भागे हुए बदमाश है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेशन ने बताया कि बिहार पुलिस की सूचना के अनुसार मारे गए बदमाशों की शिनाख्त
(1)रजनीश उर्फ बऊआ सिंह पिता शिव शंकर निवासी
गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर।
(2) मनीष पुत्र उपरोक्त
दोनो सगे भाई हैं ।
तीसरा फरार आरोपी इनका भाई लल्लन है ।
यह तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे एवं लुटेरे हैं । इनका डिटेल्ड क्रिमिनल हिस्ट्री बिहार पुलिस से मांगी गई ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों हाल ही में पटना जेल से भागे हैं और बिहार पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी ।