बस्ती में फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक बर्खास्त

बस्ती में फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक बर्खास्त

उप्र बस्ती जिले में कूटरचित अंक पत्र के आधार पर 13 वर्ष से प्राथमिक विद्यालय पिपरा खुर्द में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी कर रहे अखिलेश कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए डॉ. इ्ंद्रजीत प्रजापति ने शुक्रवार को यह कार्रवाई करते हुए बीईओ रूधौली को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उनके वेतन की वसूली का भी बीएसए ने निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पिपरा खुर्द में 2010 में नौकरी पाई थी। कप्तानगंज के नकटीदेई गांव निवासी अखिलेश के अंकपत्रों को फर्जी होने की शिकायत मिली, जिस आधार पर विभागीय जांच बीएसए ने शुरू कराई तो सत्यापन के दौरान इनका इंटर व स्नातक का अंकपत्र कूटरचित पाया गया। बीएसए ने सहायक अध्यापक को नोटिस देकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, मगर शिक्षक कोई संतोषजनक उत्तर व साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। परिणाम स्वरूप बीएसए ने शुक्रवार को उनकी सेवा समाप्त कर दी।

Back to top button