काशी में विशाखापट्टनम से आए कलाकारों ने कुच्चीपुडी और भरतनाट्यम शैली में नृत्य से मनमोहा

वाराणसी। काशी रस के रूप में सुबह ए बनारस के सहयोग से अभिनव सांस्कृतिक पहल की संकल्पना पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन द्वारा की गई है।जिसके अंतर्गत अस्सी घाट पर विशाखापट्टनम से आगत कलाकारों द्वारा कुच्चीपुडी और भरतनाट्यम शैली में अनेक प्रस्तुति की गई। सर्व प्रथम एल अम्मायद्वारा देवी स्तुति,नमो संभो,श्यामलावौर साथी द्वारा अन्नपूर्णा स्तुति के साथ अत्यंत मनोहारी नृत्य किया गया। अंत में शिव सती और काल भैरव अष्टकम पर आधारित अप्रतिम सौंदर्य के साथ कलाकारों ने कुचीपुड़ी और भरत नाट्यम की लयात्मक प्रस्तुति की। कलाकारों का स्वागत डॉक्टर रत्नेश वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अंशुमान महराज द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शकों के साथ उदय प्रताप,अजय गुप्ता,सुनील शुक्ला,उद्भव केसरी,श्याम केसरी,थाना प्रभारी रमाकांत दूबे तथा चौकी प्रभारी राज कुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सहायक पुलिस आयुक्त श्री प्रवीण सिंह द्वारा तथा संचालन सीमा केसरी ने किया।

Back to top button