काशी तमिल संगमग में आए 199 तीर्थ यात्री पहुंचे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण देखने
काशी तमिल संगमग में आएं सैकड़ों तीर्थयात्री अयोध्या, प्रयागराज दर्शन को पहुंचे

- अयोध्या। काशी में चल रहे काशी तमिल संगमग में हिस्सा लेने आए तीर्थ यात्रियों का जत्था मंगलवार को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर पहुंचा। काशी- तमिल संगम के लिए आए हुए सभी बन्धु-भगिनी काशी, प्रयाग का दर्शन करते हुए मंगलवार को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पधारे। इसमें कुल 199 यात्री थे। जिसमें युवावर्ग के छात्र- छात्राओं के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।