बीएचयू में एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का समापन

वाराणसी। विश्वविद्यालय कीड़ा परिषद द्वारा एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल इवेंट खेला गया जिसमें 100 मीटर पुरुष वर्ग में आकाश बक्सला प्रथम, अभिषेक कुमार सिंह द्वितीय, एवं सूरज यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया | 100 मीटर महिला वर्ग में प्रियंका सरोज प्रथम, पल्लवी राजा द्वितीय एवं अभिज्ञा सिंह तृतीय स्थान प्राप्त की | 4×100 मीटर रिले रेस पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के (अजीत, सूरज, आकाश, एवं ललित) प्रथम एवं (नितेश, सत्यम, अनंत, एवं नंदकिशोर) द्वितीय स्थान एवं कृषि विज्ञानं संस्थान के ( आशीष, धनेश, चन्द्र एवं रविन्द्र) तृतीय स्थान प्राप्त की | 4×100 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में महिला महाविद्यालय कि (आकांक्षा, शगुन, रिया एवं तृप्ति) प्रथम, शारीरिक शिक्षा विभाग से (पल्लवी, नेहा, मधु, नुपुर) एवं सामाजिक विज्ञानं संकाय से (गरिमा, सिमरन, देवप्रिया एवं आकांक्षा) तृतीय स्थान प्राप्त किया |
विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओपन बैडमिंटन छात्र/शिक्षक/गैर-शिक्षक (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता के सातवें दिन फाइनल गैर-शिक्षक (पुरुष) में अरविन्द सिंह एवं महावीर सिंह ने फाइनल मुकाबला जीता एवं जगदीश व संतोष दुसरे स्थान पर रही | आज के मुख्य अतिथि डॉ. नीरज त्रिपाठी, आयुर्वेद विज्ञानं संसथान रहे | जिन्होंने विजयी प्रतिभगियों को पुरस्कार प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य कि सुभकामना भी दी | आज इन प्रतियोगिताओ के अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एस.बी.एस. राजू, महासचिव, प्रोफेसर बी सी कापड़ी, सचिव, अर्चना सिंह, सचिव, राजीव सिंह एथलेटिक खेल के आयोजन सचिव डॉ खुर्शीद अहमद और संयुक्त आयोजक सचिव डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी और श्री रोबिन कुमार सिंह के अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के अध्यापक, प्रोफेसर निर्मला होरो, चेयरमैन एथलेटिक और प्रोफेसर आर. एन. राय, चेयरमैन, एथलेटिक मेन और विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सहायक निदेशक, डॉक्टर कविता वर्मा, डॉक्टर प्रदीप खालको, डॉक्टर वैभव राय, डॉक्टर हरिराम यादव और श्रीमती प्रियंका यादव भी उपस्थित थे l विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के महासचिव प्रोफेसर बी सी कापड़ी ने इस प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कविता वर्मा ने किया।

Back to top button