मोहाली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी दीपक रंगा को पनाह देने वाले की तलाश में एनआईए की लखनऊ में छापेमारी
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में NIA की टीम ने की छापेमारी। गोमती नगर विस्तार के पार्क व्यू अपार्टमेंट मैं सुबह 5:00 बजे की टीम ने छापेमारी। अयोध्या के रहने वाले विकास सिंह देवगढ़ की पूछताछ में पहुंची लखनऊ NIA की टीम। मोहाली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी दीपक रंगा को पनाह देने का है आरोप। आरोप दीपक रंगा को NIA टीम ने नेपाल बार्डर से किया था गिरफ्तार। विकास सिंह देवगढ़ का लारेंस विश्नोई गैंग से भी है कनेक्शन। चुनाव के दौरान अभय सिंह हमला कराने के लिए विकास सिंह बुलाया था लारेंस विश्नोई गैंग को।विकास देवगढ़ की तलाश में NIA की टीम पहुंची लखनऊ।