प्रधानों ने बीडीओ रामनगर पर लगाया अभद्रता का आरोप
प्रधानों ने बीडीओ रामनगर पर लगाया अभद्रता का आरोप

उप्र बस्ती जिले में रामनगर ब्लाक के प्रधानों ने बुधवार को बीडीओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। बीडीओ के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए ब्लाक का गेट बंद करा दिया। मामला बिगडता देख बीडीओ ने इसकी सूचना तुरंत एसडीएम भानपुर व सोनहा पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक सोनहा शंशाक शेखर राय व तहसीलदार न्यायिक केशरी नंदन तिवारी ब्लाक पहुंच गए। बाद में बीडीओ तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में प्रधानों के साथ सभागार में वार्ता की। प्रधानों की समस्याओं का तुरंत समाधान कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर प्रधान शांत हुए। बीडीओ योगेंद्र राम त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रधान अपने काम को लेकर दबाव बनाना चाह रहे थे जिसे मना कर दिया गया इसी बात को लेकर वे नाराज हो गये और अर्नगल आरोप लगाने लगे मैने किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की।
तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी ने कहा कि बीडीओ और प्रधानों के बीच कुछ बातो को लेकर मतभेद की स्थिति बन गई थी दोनो को बैठाकर समझा दिया गया है। दोनो संतुष्ट हैं। इस मौके पर एडीओ पंचायत अर्जुन वरूण, एडीओएमआई देवनाथ शुक्ला लेखाकार अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।