बस्ती जिले की तनीषा सिंह ने योनेक्स -सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट डबल खिताब जीत कर जिले का नाम किया रोशन

बस्ती जिले की तनीषा सिंह ने योनेक्स -सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट डबल खिताब जीत कर जिले का नाम किया रोशन

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्र खोभा गांव की जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी तनीषा सिंह ने गुवाहाटी में खेले गए योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट मे डबल खिताब जीत कर तनीषा ने जिले का नाम रोशन किया है। 17 मई बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले तनीषा ने जोड़ीदार कर्णिका श्री के साथ मिलकर गायत्री रानी व सानिया सिकन्दर की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। आने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में चयन के लिए कई चरणों मे होने वाली आल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट के गुवाहाटी में हुए टूर्नामेंट में पहले चरण में देश भर के नामी गिरामी खिलाड़ियों के बीच आठवीं वरीयता प्राप्त तनीषा व कर्णिका की जोड़ी ने बेहतर ताल मेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। क़वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी नंदा घोष व मीनाक्षी वीनू की जोड़ी से पहला सेट 20-22 से हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनो सेट 21-10 व 25-23 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।सेमीफाइनल में छठीं शीड राधिका शर्मा व तानवी शर्मा की जोड़ी को 19-21,21-10 21-19 से हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में अपने ऊंची चौथी रैंक की जोड़ी गायत्री रानी व सानिया सिकन्दर को रोमांचक मुकाबले में 21-18,19-21 21-10 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। तनीषा की सफलता पर दादा राम चन्द्र सिंह,जनार्दन पांडेय,राजेश प्रकाश श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह,संतोष यादव,फैयाज अहमद,धर्मध्वज सिंह ने खुशी जाहिर किया है।

Back to top button