हाइवे पर कार मे अचानक ब्रेक लगाने से आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकराए

हाइवे पर कार मे अचानक ब्रेक लगाने से आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकराए

उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदोही गांव के समीप बुधवार की दोपहर बस्ती से बरात लेकर गोंडा जा रही एक कार ने हाइवे पर अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रहे आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। इन्हीं वाहनों में शामिल बहराइच जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित हनुमानगंज कॉलोनी निवासी अधिवक्ता सरिता पांडेय की कार क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसे लेकर हाइवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

सरिता पांडेय अपने पति मधुकर पाण्डेय के साथ गोरखपुर से बहराइच अपने घर जा रही थी। कार सवार अधिवक्ता सरिता पांडेय की बरात पक्ष के गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चमर रसूलपुर गांव निवासी अवधेश यादव पुत्र गुड्डू से कार में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति को लेकर बहस हो गयी। बीच सड़क पर हो रहे वाद-विवाद में बस्ती अयोध्या हाइवे लेन पर जाम लग गया। तमाम वाहन चालक महिला और बरातियों के बीच हो रही बहसबाजी देखने लगे। इस दौरान आसपास के ग्रामीण दर्शक भी जुट गए। बाद में महिला अधिवक्ता की सूचना पर मौके परविक्रमजोत के प्रभारी चौकी इंचार्ज गंगा यादव मय दलबल पहुंचे। पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा कर मामला रफा-दफा कराया।

Back to top button