बीएचयू के भारत कला भवन में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर फ्री एंट्री संग विविध आयोजन

वाराणसी। भारत कला भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं INTACH वाराणसी के संयुक्त तत्त्वाधान में 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य पर भारत कला भवन में वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षको हेतु वीथिका भ्रमण एवं अनौपचारिक संग्रहालय विषयक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के लगभग 45 शिक्षक शिक्षकाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका चंद्रा (सहायक संग्रहाध्यक्ष) एवं अशोक कपूर (INTACH वाराणसी) द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रीमती विभा शुक्ला, दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में  सुरेश नायर (सहायक प्राध्यापक), दृश्य कला संकाय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षको द्वारा उनके विद्यार्थियों तक भारतीय संस्कृति एवं विरासत के प्रति जागरुक करना है। इस अवसर पर विनोद कुमार (सहायक संग्रहाध्यक्ष), अनिल केसरी (अतिरिक्त सह-परिवर्तक, INTACH), अखिलेश कुमार, जवेन्द्र राय, नीरज सिंह, स्वतंत्र सिंह, शिवांगी रावत,  दीपक कुमार पटेल इत्यादि उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में आज संग्रहालय में दर्शको के लिये १०.३० -४.३० अपराह्न तक नि:शुल्क प्रवेश रहा। जिसके कारण खासी चहल-पहल रही।

Back to top button