काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थापित होगी अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति

 

 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थापित होगी अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एम.ए. पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति स्थापित की जाएगी। इस आशय के लिए देश के अग्रणी हिन्दी दैनिक अमर उजाला द्वारा आज कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन को पांच लाख पच्चीस हज़ार रुपये की राशि का चेक सौंपा गया। समाचार पत्र के वाराणसी संपादक वीरेन्द्र आर्य, वरिष्ठ संवाददाता आलोक कुमार एवं शशांक मिश्रा ने कुलपति जी से मुलाकात की तथा विश्वविद्यालय की प्रतिदान योजना के तहत दानराशि सौंपी।  विरेन्द्र आर्य ने बताया कि अमर उजाला के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी की स्मृति में प्रदान की जाने वाली इस छात्रवृत्ति के तहत पत्रकारिता – परास्नातक के विद्यार्थी को 25 हजार रुपये वार्षिक की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि अमर उजाला ससमूह देश भर के विश्वविद्यालयों में यह छात्रवृत्ति प्रदान करता है, लेकिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहला केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, जहां इस छात्रवृत्ति की शुरुआत हो रही है। श्री आर्य ने कहा कि अतुल माहेश्वरी करीब 37 वर्षों तक मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय रहे और अमर उजाला पत्र समूह को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा। वे सामाजिक सरोकारों से जुड़े अत्यंत प्रखर व कर्मठ पत्रकार थे, जिनके लिए पत्रकारिता एक व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन थी और इसमें वह आजीवन पूर्ण समर्पण के साथ जुटे रहे। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम किया और पत्रकारिता जगत में आदर्शों व मूल्यों की स्थापना के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया।

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने छात्रवृत्ति के लिए योगदान करने पर अमर उजाला समूह के सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा कि यह प्रयास एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिदान योजना शुरू की गई है, जिससे अनेक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

Back to top button