जमीनी-विवाद में युवक ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज से बाइक सहित लगाई छलांग
हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर
गोण्डा।जमीनी-विवाद से परेशान युवक ने बाइक सहित निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से लगाई छलांग बाइक स्कार्पियो पर गिरी युवक ब्रिज में निकले लोहे के सरिये में फंसकर गंभीर रूप घायल लोगो ने बचाई जान इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी के अन्तर्गत जानकीनगर गांव निवासी बसंत तिवारी सोमवार को घर बनाने के लिए नीव डाल रहे थे। इस बीच उनके गांव के दंबग किस्म के लोग निर्माणाधीन कार्य को रोकते हुए कार्य कर रहे लेबर व मिस्त्री को भगाते हुए निमार्ण कार्य को भी गिरा दिया।इतना ही जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस उल्टे पीड़ित को ही खोजने लगी।
पीड़ित बसंत तिवारी जान से मारने की धमकी से आहत मंगलवार को गोण्डा- बहराइच मार्ग पर स्थित मिश्रौलिया रेलवे क्रॉसिंग पर बन रही निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर बाइक से चढ छलांग लगा दी। बाइक रेलवे क्रॉसिंग के पास खडी स्कार्पियो पर जा गिरी युवक निर्माणाधीन ब्रिज के निकले सरिये फंस गया।जिसे फंसा देखकर लोगो की भीड जुट गये युवक को किसी तरीके से रेस्क्यू कर उतारा गया। लेकिन इस बीच सरिये फंसकर गंभीर रूप घायल हो गया था। जिसे डाक्टरो ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।बाइक गिरने से स्कार्पियो छतिग्रस्त हो गयी है।
पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।