लखनऊ में सेशन कोर्ट के बाहर खड़ी गाड़ियों पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से दर्जनो गाड़ियां जलकर राख

लखनऊ में सेशन कोर्ट के बाहर खड़ी गाड़ियों पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से दर्जनो गाड़ियां जलकर राख

उप्र लखनऊ सेशन कोर्ट के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से लगभग डेढ़ दर्जन गाड़ियां जलकर राख हो गईं। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने जिम्मेदारों से मुआवजे की मांग किया है। कैसरबाग सेशन कोर्ट के बाहर मंगलवार दोपहर को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। तार से निकली चिंगारी से गाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तब तक भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी तार को सही नहीं किया गया। ऐसे में नुकसान की भरपाई की जाए।

Back to top button