नारायण उपाध्याय ने दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा
नारायण उपाध्याय ने दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा
जौनपुर जिले में सुजानगंज क्षेत्र के छिमियां गांव निवासी नारायण उपाध्याय पुत्र दीपचंद्र उपाध्याय का यूपी एस सी में चयन होने से परिजनों में खुशी की लहर आ गई। नारायण को 378 वी रैंक प्राप्त हुई है। नारायण के पिता मर्चेंट नेवी में काम करते हैं। नारायण ने हाई स्कूल की पढ़ाई क्षेत्र के लायंस कान्वेंट नगौली से करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्रयागराज से की। स्नातक की परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण की।उसके बाद सिविल सेवा का ख्वाब लेकर दिल्ली पहुंचे जहा डॉ मणिकांत सर के नेतृत्व में पढ़ाई की । दूसरी बार में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने कहा की बचपन से ही मेरे माता पिता और मामा तथा बड़े भाई ने हमेशा से मुझे आईएएस के लिए प्रेरित किया और मैंने पूरी मेहनत करके यह सफलता प्राप्त की । नारायण का मैंस में विषय हिंदी साहित्य था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता रीता देवी पिता दीपचंद्र उपाध्याय तथा मामा अरुण पाठक को दिया। बड़े भाई रवि उपाध्याय ने बताया कि नारायण बचपन से ही पढ़ाई को लेकर सजग रहते थे उनके परिश्रम का नतीजा है कि आज सफलता मिली।उन्होंने कहा की युवाओं को बिना डरे हर चूनौतियो का डटकर सामना करना चाहिए।