एनई रेलवे के डीआरएम ने किया कप्तानगंज -थावे रेलखंड का दौरा

जाड़े एवं कोहरे को लेकर सुरक्षा कारणों से डीआरएम किए दौरा


वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी जाड़े एवं कोहरे के मौसम को ध्यान में रखकर संरक्षित रेल परिवहन एवं यात्रियों की सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत आज 23 नवम्बर,2022 को कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड एवं इस रेल खण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण किया । इसके साथ ही उन्होंने स्टेशनों के ब्लॉक खण्डों में सतर्कता आदेशों एवं रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस का भी संज्ञान लिया तदनुसार संबंधित को दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) एस पी श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन)।अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल,जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण विशेष गाड़ी से सबसे पहले कप्तानगंज पहुँचे और क्रमशः लक्ष्मीगंज एवं रामकोला स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए पडरौना पहुंचे और पडरौना स्टेशन संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर,यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल,रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर,सतर्कता आदेश पंजिका,ब्लॉक यंत्र,स्टेशन भवन,प्लेटफार्म तथा विकास कार्यों के निमित्त केबल टर्मिनेशन एवं वायरिंग का निरीक्षण किया और सभी नियम संगत पाया । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने पडरौना के क्षेत्रीय व्यापारियों की रेल परिवहन सम्बन्धी विभिन्न माँगों को सुना और युक्तियुक्त मांगों पर विचार करने का का अस्वासन दिया । इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की पडरौना स्टेशन की अप्रोच रोड के सुधार एवं सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण हेतु नगर पालिका को एन ओ सी दिया जा चूका है अब जल्दी ही नगर पालिका द्वारा कार्य कराया जायेगा ।
अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने लक्ष्मीगंज,रामकोला,बड़ाहरागंज,पडरौना,कठकुइयाँ,दुधई एवं तमकुही रोड स्टेशनों स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशनों पर संरक्षित रेल परिवहन हेतु संरक्षा उपकरणों,अनुरक्षण रजिस्टर,Train examination facility,केबल वायरिंग,पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजीस्टर, संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर,यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, पीने के पानी,प्रकाश व्यवस्था, प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन पैनल,बुकिंग काउण्टर एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफार्म के निर्माण कार्य ,24 कोचों के अनुरूप प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाने तथा पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । इसके साथ ही उक्त सभी स्टेशनों पर स्टेशन बोर्ड एवं यात्री सूचना बोर्ड को स्पष्ट रूप में अंकित कराने का सम्बंधित को निर्देश दिया। इसके साथ ही रामकोला स्टेशन पर स्थित त्रिवेणी शुगर मिल एवं तमकुही रोड स्टेशन के यूनाइटेड प्रोविंस शुगर मिल प्रबंधन के साथ अधिकाधिक माल यातयात रेलवे द्वारा किये जाने पर चर्चा की और इस बावत रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में प्रकाश डाला । इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने लक्ष्मीगंज स्टेशन का निरीक्षण किया यात्री सुख सुविधाओं का संज्ञान लिया साथ ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ट्रेन की ठहराव की मांग को सुना और इस बावत स्टेशन की टिकट बिक्री रिपोर्ट देखकर उचित निर्णय लेने का अस्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button