रेलवे के आरक्षित टिकट में अब 24 घंटे बदल सकते हैं नाम
रेलवे के आरक्षित टिकट में अब 24 घंटे बदल सकते हैं नाम
नईदिल्ली। रेलवे का आप आरक्षित टिकट कराए हैं,अचानक परिवार के किसी सदस्य को यात्रा टालनी पड़ती है,ऐसे में आप परिवार के किसी दूसरे सदस्य का नाम उस टिकट पर डलवा सकते हैं। यह सुविधा रेलवे ने दी है। इसका कैसे उपयोग कर सकते हैं, यह जानने के लिए विस्तार से जानकारी पढ़े नीचे दिए गए जानकारी भरे लिंक पर
https://www.roamingjournalist.com/2023/06/24.html