बासमती देवी हत्याकांड का पर्दाफाश-चोरी करते समय पकड़े जाने पर उतारा था मौत के घाट
बासमती देवी हत्याकांड का पर्दाफाश-चोरी करते समय पकड़े जाने पर उतारा था मौत के घाट
उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानांतर्गत रामपुर गांव के बासमती देवी हत्याकांड का कलवारी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा किया। महिला की हत्या उसके पड़ोसी ने की थी। घर में चोरी करते समय पकड़े जाने पर आरोपी ने गला कसने के बाद सिलबट्टे वाले लोढ़े से भी वार किया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी बबलू निवासी रामपुर को नगर थाना के फुटहिया के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस कार्यालय में गुरुवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि हत्यारोपी बबलू के कब्जे से चोरी किए गए 16 सौ रुपये, चांदी का लॉकेट, अंगूठी आदि बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि 27 मई को रामपुर निवासी बासमती देवी का शव उसके घर के अंदर सीढ़ी के पास पड़ा मिला था। मृतका की बेटी सोनिया की तहरीर पर हत्या, चोरी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। एसओ कलवारी आलोक कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में टीम खुलासे के लिए गठित की गई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि वारदात के बाद भागते समय कुछ लोगों ने आरोपी बबलू को देख लिया था। संदेह के आधार पर जब पुलिस उसे ट्रेस करने पहुंची तो पता चला कि संपत्ति के विवाद को लेकर 26 मई को उसका अपनी भाभी के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर थाने के फुटहिया ओवरब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। स टीम की धरपकड़ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कलवारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, एसओजी प्रभारी गजेंद्र सिंह, प्रभारी चौकी गायघाट द्वारिका प्रसाद चौधरी, हेकां अनन्त, करमचंद, अभिषेक सिंह, साजिद जमाल, गजेंद्र प्रताप सिंह के अलावा सर्विलांस टीम के शशिकांत, जनार्दन, सतेन्द्र सिंह, अरुण यादव, आशुतोष द्विवेदी, अवधराज यादव आदि शामिल रहे।