यूपी के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार हादसे का शिकार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार हादसे का शिकार हो गई। शुक्रवार को वाराणसी से गाजीपुर जाते समय यह हादसा हुआ। महाराजगंज तलबल मोड़ पर डिवाइडर से टकराया वाहन। संयोग अच्छा था राज्यमंत्री को कोई चोट नहीं लगी। राज्यमंत्री दयालू मोदीसरकार के नौ साल पर बलिया में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इस हादसे के बाद वह दूसरे वाहन से कार्यक्रम में हिस्सा लेने रवाना हो गए।