बालासोर रेल हादसे के आगे की जांच सीबीआई करेगी: रेल मंत्री
नई दिल्ली। उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा इस हादसे की आगे की जांच के लिए मामले को सीबीआई को दिया जा रहा है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा जहां जहां मरीज भर्ती हैं वहां इलाज सही हो ,इसका प्रयास हो रहा है ।
उधर देश के प्रसिद्ध उधोगपति गौतम अडानी ने कहा कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं।
हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।
पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।-गौतम अड़ानी