प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र बने अव्वल, पांच थानेदार रहे फिसड्डी

प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र बने अव्वल, पांच थानेदार रहे फिसड्डी

उप्र बस्ती जिले में एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार की तरफ से बृहस्पतिवार को थाना प्रभारियों के कामकाज की अक्तूबर माह की रेटिंग जारी कर दी गई है। पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के जरिए कराई गई सर्वे में जिले के रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा इस बार अव्वल रहे। आम जनता की नजर में इनका कामकाज सबसे बेहतर है। वहीं, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह दूसरे और थानाध्यक्ष छावनी योगेश कुमार सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। चौथे स्थान पर पैकोलिया के थानाध्यक्ष रहे गजेंद्र प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र कुुर तिवारी पांचवे स्थान पर रहे। इन सभी को आगामी जनपदीय अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिले के 17 थानों के बीच कराई गई इस रेटिंग में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पांडेय, प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अरविन्द शाही, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेष कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र पटेल लगातार दूसरे माह अंतिम पांच श्रेणी में शामिल हैं। एडीजी स्तर से इन सभी को चेतावनी जारी की गई है कि यदि अगले माह की रे‌टिंग में भी इनकी स्थिति नहीं सुधरी तो सभी पहलुओं पर विचार करते हुए इनके पद से हटाया जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा को रेटिंग में सुधार की सलाह दी गई है।

 एडीजी अखिल कुमार ने दो माह पहले ही चेतावनी जारी किया था कि इस रायशुमारी में लगातार तीन महीने अंतिम पांच स्थान पर रहने वाले थाना प्रभारियों को पद से हटा दिया जाएगा। यह रेटिंग जनता के द्वारा मिले फीडबैक के जरिए तय किया जाता है। जिसमें खरा न उतरने वाले को पदच्युत किया जाएगा। इसमें परशुरामपुर,हर्रैया, गौर व महिला थाना प्रभारी लगातार दूसरे माह अंतिम पांच में पाई गईं। ऐसे में माना जा रहा है कि इनके कामकाज से अधिकारी काफी खिन्न हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button