निजी अस्पताल पर नवजात को बंधक बनाकर वसूली को लेकर हंगामा

निजी अस्पताल पर नवजात को बंधक बनाकर वसूली को लेकर हंगामा

पुलिस की मौजूदगी में मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने परिजनों को बच्चे से मिलाया

उप्र बस्ती जिले के शहर के मालवीय रोड पर निजी हास्पिटल में बृहस्पतिवार को देर शाम आठ बजे नवजात को बंधक बनाकर वसूली करने का आरोप परिजनों ने लगाया, तो मौके पर पहुंची पुलिस व डिप्टी सीएमओ ने परिजनों को बच्चे से मिलवाया तब जाकर मामला शांत हुआ। कुदरहा के सेल्हरा निवासी वीरेंद्र यादव का आरोप है कि 29 मई को उनकी पत्नी को बच्चा पैदा हुआ तो अगले दिन वह बीमार पड़ गया। उसे निजी चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाया गया तो चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया और बताया कि दस-बीस हजार रुपए इलाज में खर्च होगा। धीरे-धीरे अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार तक उससे 50 हजार रुपए वसूल कर लिए और कहा गया कि 70 हजार रुपए और लाकर जमा करो, तब बच्चे को लेकर जाओ। परिजनों ने कई बार कहा कि बच्चे को दिखा दीजिए लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने न तो बच्चे से मिलने दिया और न ही उसे डिस्चार्ज किया। बृहस्पतिवार को परिजनों का धैर्य जवाब दे गया तो उन्होंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल व जिला प्रशासन से किया और बंधक बनाने का आरोप लगाने लगे। देर शाम पहुंची पुलिस व डिप्टी सीएमओ ने जब परिजनों को बच्चे से मिलाया और महिला अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

Back to top button