बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के पतंजलि के खिलाफ दिए बयान को लेकर स्वामी बाल कृष्ण ने दिया कड़ा कड़ा जवाब
पतंजलि पर सियासी प्रवचन पर कड़वा घूट
हरिद्वार। यूपी के बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के पतंजलि के खिलाफ दिए बयान को लेकर स्वामी बाल कृष्ण ने कड़ा जवाब दिया है। राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष भाजपा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के पतंजलि योगपीठ आश्रम कोडरी मे बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा राम देव के घी प्रोडक्ट पर सवाल खडे करते हुए कहा था बाबा रामदेव महर्षि पंतजलि नाम की बाइंडिंग बन्द करे नही तो जनसहयोग से आन्दोलन खडा करेगे।
उसके जवाब में आचार्य बालकृष्ण ने अपने फेसबुक पेज ट्यूटर से सांसद को धमकी देते हुए कहा है सांसद बृजभूषण शरण सिंह राग खटराग अल्पना बन्द करे मर्यादा के दायरे मे रहे संविधान है कानून है।