बहराइच में निकाय चुनाव की रार, भाजपाइयों के बीच जमकर मारपीट
बहराइच : निकाय चुनाव खत्म होने के बाद भी भाजपा के अंदरूनी खेमों में मनमुटाव खत्म नहीं हो पाया है। जीत हार की खुन्नस मन में बनी हुई है। इसी को लेकर शनिवार को रिसिया ब्लॉक में भाजपा के दो खेमे आमने-सामने आ गए और गाली गलौज के बाद दोनों में जमकर
मारपीट हुई। हालात बेकाबू होने के बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। मामला सत्तारूढ़ दल से जुड़े होने के चलते पुलिस भी कार्रवाई को लेकर बैक फुट पर ही रही। रिसिया ब्लॉक सभागार में भाजपा मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित एमएलसी व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चौधरी रहे। सम्मेलन के बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चले गए। पदाधिकारियों के जाने के बाद ब्लॉक कार्यालय के बाहर भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. राजू निगम व महेश अग्रवाल के बीच बहस होने लगी। कहासुनी के दौरान ही दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों खेमों के समर्थको ने जमकर एक दूसरे पर हमला किया। हालात बेकाबू होने पर सूचना पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर शांत कराया। मारपीट में महेश अग्रवाल को चोट भी लगी है। महेश अग्रवाल व राजू निगम ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।