मंदिर गिराने के विवाद में हल्का लेखपाल निलंबित
मंदिर गिराने के विवाद में हल्का लेखपाल निलंबित
उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती के पांडेय बाजार स्थित रामजानकी मंदिर गिराने के मामले में हल्का लेखपाल सत्येन्द्र द्विवेदी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दूसरी तरफ मंदिर का पुनर्निर्माण का काम रविवार को भी जारी रहा। शनिवार को आईजी आरके भारद्वाज व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर पहुंचे थे। प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती योगेश सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया था।
पांडेय बाजार के रामजानकी मंदिर गिराने को लेकर चल रहा विवाद रविवार को भी सुर्खियों में बना रहा। दोनों पक्ष जमीन अपनी बताकर एक-दूसरे पर कब्जेदारी का आरोप लगा रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल ने रविवार को पत्नी के साथ मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
इस मामले में पुरानी बस्ती ने पांडेय बाजार निवासी पद्मावती देवी की तहरीर पर मुकदमा कायम किया था। उनका आरोप है कि भू माफिया ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मंदिर को तोड़ दिया और इसे रोकने में पुलिस व प्रशासन नाकाम रहा।
एसडीएम सदर विनोद कुमार पांडेय मंदिर विवाद में हल्का लेखपाल सत्येन्द्र द्विवेदी की संदिग्ध भूमिका के आरोपों की नायाब तहसीलदार केके मिश्रा से जांच कराई गई। जांच में मिली संलिप्तता के आधार पर लेखपाल सत्येन्द्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें सब रजिस्टार कानूनगो सदर के दफ्तर से संबंद्ध किया गया है।