न्यू अवध हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त
न्यू अवध हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त
उप्र बस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जामडीह कैली रोड स्थित न्यू अवध हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। अस्पताल में इलाज के दौरान 26 मई 2023 को प्रसूता सुधा मिश्रा की मौत हो गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सर्जन सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। सीएमओ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जांच टीम पूर्व में सूचना देने के साथ तीन जून व छह जून को चिकित्सालय पहुंची, लेकिन वहां पर ताला लटका मिला। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस सम्बंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।