दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग,छात्र-छात्राएं तार के सहारे कूदे कई घायल

दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग,छात्र-छात्राएं तार के सहारे कूदे कई घायल
नईदिल्ली के मुखर्जीनगर में एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को आग लग गयी। तीसरे मंजिल पर मौजूद इस कोचिंग में जिस समय आग लगी उस समय सैकड़ों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहे थे। आग लगने के बाद भगदड़ मच गयी। कोचिंग की खिड़की के सहारे लटके तार के सहारे कई छात्र-छात्राएं नीचे उतरने का प्रयास किए, इस दौरान आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग की घटना को साधारण बताते हुए कहा कि घायल छात्रों का इलाज करवाया जा रहा है। उधर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी डीटीसी बस में आग लग रही है तो कभी कोचिंग सेंटर में आग लग रही है। आगजनी की इस घटना को लेकर आप सरकार पर बीजेपी ने कड़ा हमला बोला है।
मुखर्जीनगर कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दो घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कोचिंग में आग लगने की घटना के बाद छत से कूदते हुए छात्र-छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला लोग बोल रहे हैं।

Back to top button