सीएम योगी संडे को अयोध्या आएंगे, देखें क्या क्या है कार्यक्रम
सीएम योगी अयोध्या में करेंगे रामायण मेले का शुभारंभ
अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या आएंगे। संडे को सीएम का यह है मिनट 2 मिनट कार्यक्रम –
-10:25 पर पहुंचेंगे पुलिस लाइन हेलीपैड। हेलीपैड से जाएंगे आयुक्त सभागार।
अयोध्या के विकास कार्यों व विजन डॉक्यूमेंट को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक होगी मंडलीय समीक्षा बैठक।
– 1:00 बजे जाएंगे सर्किट हाउस 30 मिनट आरक्षित
-1:30 पर पहुंचेंगे जीआईसी मैदान। प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे संबोधित
– 3:00 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क रामायण मेले का करेंगे शुभारंभ।
-4:00 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।