मैनपुरी में डिम्पल के लिए अखिलेश यादव जी जान से हैं जुटे

समाजवादी पार्टी को रिकार्ड मतो से जिताकर नेताजी को श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज भोगांव विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क कर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को रिकार्ड मतो से जिताकर नेताजी को श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया।
सुप्रीमों ने गांव नगला बलसिंह, ग्राम पहाड़पुर, ग्राम निहालपुर, ग्राम व्योंती कटरा, ग्राम जलालपुर, ग्राम दिखतमई, ग्राम गग्गरवारा, ग्राम घुटारा मासूमपुर, ग्राम गढ़िया, ग्राम छिनकौरा मोड, ग्राम खूजा व नगला ठकुरी, ग्राम नगला केहरी, बेवर नगर में इटावा रोड पर और छिबरामऊ के चुंगी के सामने, जीटी रोड पर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भारी मतों से डिम्पल यादव को विजयी बनाने का आग्रह किया।
श्री यादव का बेवर नगर में शमसाद अली के निवास से जीटी रोड बहाता में उनका स्वागत किया गया। उन्होंने तोताराम यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जीटी रोड पर नहर पुल के पास ग्राम पंचायत मल्लामई के पूर्व प्रधान श्री नवाब सिंह के आवास पर जाकर श्री यादव ने शोक संवेदना प्रकट की।
श्री यादव ने गग्गरपुर नहर पुल से ग्राम बनकिया जीटी रोड पर स्थित प्रतिष्ठानगर में कार्यकर्ता से संवाद के उपरांत टीपी गार्डेन, स्टेशन रोड पर मैनपुरी आईएमए के डॉक्टरों से बैठक कर डिम्पल यादव को 05 दि0को ईवीएम में साइकिल वाले बटन को दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button