ट्रिपल मर्डर का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
ट्रिपल मर्डर का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला अतिराम में तीन लोगों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी राहुल यादव को मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे एसपी और एएसपी ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
ज्ञात हो कि करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला अतिराम में सोमवार की दोपहर राहुल यादव ने रास्ते के विवाद में कायम सिंह, उनके पिता रामेश्वर सिंह और ममता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरोजनी देवी गोली लाने से घायल हुईं हैं। उक्त हत्याकांड में राहुल यादव सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस की टीमें मुख्य आरोपी की तलाश कर रहीं थीं। मंगलवार की सुबह सूचना मिली की नगला अतिराम में हुए तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल यादव अवाली गांव से करहल की ओर बाइक से जा रहा है।
पुलिस टीम पर कर दी थी फायरिंग
सूचना पर थानाध्यक्ष करहल, थानाध्यक्ष कुर्रा ने टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी। तभी रेलवे अंडर पास की तरफ से राहुल आता दिखाई दिया। टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे
जानकारी मिलने पर एसपी विनोद कुमार, एएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए उन्होने आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्याएं करने का अपराध कबूल किया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है।