सरयू नदी में नहाने गए पिता पुत्र समेत तीन की डूबकर मौत
सरयू नदी में नहाने गए पिता पुत्र समेत तीन की डूबकर मौत
बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके में बह रही सरयू नदी में नहाने गए पिता पुत्र समेत तीन लोग डूब गए। आसपास के ग्रामीण व गोताखोरों की मदद से पुलिस ने खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद डूबे तीनों लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के सरपंचपुरवा बगहा गांव निवासी कमलेश मिश्रा (41) अपने बेटे प्राजंल मिश्रा (16) व उत्कर्ष मिश्रा (17) के साथ सरयू नदी में नहाने के लिए चले गए। नहाते नहाते तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बचाव के शोर की आवाज सुनकर नदी के आसपास मौजूद ग्रामीण बचाव के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर गांव के तैराक व स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। काफी देर बाद तीनों के शव को बरामद किया गया। घटना के बाद गांव में कोहराम बच गया। मृतकों के परिजन दहाड़े मार मार कर रोने लगे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।