ग्रेटर नोएडा में गुजर रही ट्रेन के ऊपर दो युवकों ने किए करतब, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा में गुजर रही ट्रेन के ऊपर दो युवकों ने किए करतब, तस्वीरें वायरल
ग्रेटर नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दोनों युवक मालगाड़ी की बोगियों के बीच में खड़े हैं और मालगाड़ी पुल से गुजर रही है। बताया जा रहा है कि आगे जाकर दोनों युवकों ने नहर में छलांग लगाई है। ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र में गंग नहर पुल से गुजर रही एक मालगाड़ी के ऊपर दो युवकों के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दोनों युवक मालगाड़ी की दो बोगियों के बीच में खड़े हैं और मालगाड़ी पुल से गुजर रही है। बताया जा रहा है कि आगे जाकर दोनों युवकों ने नहर में छलांग लगाई है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।
वायरल वीडियो में दो युवक एक मालगाड़ी की दो बोगियों के बीच फिल्मी स्टाइल में खड़े हैं। युवकों का एक पैर एक बोगी तो दूसरा पैर दूसरी बोगी पर है। वीडियो काफी दूर से बनाई गई है, जिससे युवकों का चेहरा साफ नहीं आ रहा है। मालगाड़ी एनटीपीसी में कोयला लेकर जा रही थी। कोतवाली प्रभारी ज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि नहर में आसपास के गांव के लोग नहाने आते हैं, उन्हीं में से कुछ युवकों ने यह स्टंट किया है। युवकों की पहचान की जा रही है।
कार से स्टंटबाजी पर 34,500 रुपये का चालान
ग्रेटर नोएडा। एक्सपो मार्ट गोलचक्कर पर कार को गोल-गोल घुमाकर चालक ने स्टंट किया। वहां से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर नंबर के आधार पर 34,500 रुपये का चालान किया है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस आरोपी कार चालक के बारे में पता लगा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट के गेट के सामने का है। वीडियो डालने वाले ने बताया कि ऐसे लोग खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक युवती का थार गाड़ी के बोनट पर बैठने का फोटो सामने आया है, इस पर भी यातायात पुलिस ने 16000 का ई-चालान किया है।

Back to top button