बांदा में बाप बेटी का तिलक चढा रहा था, बेटी प्रेमी संग गायब हो गई
पीड़ित पिता की ओर से चित्रकूट के रहने वाले युवक के खिलाफ कालिंजर थाने मे एफआईआर दर्ज कराई गई
पिता बेटी का तिलक चढा रहा था, बेटी प्रेमी संग गायब हो गई
बांदा / कालिंजर थाना इलाके के एक गांव मे रहने वाला एक बेटी का पिता जिस समय अपनी बेटी का तिलक चढ़ा रहा था, ठीक उसी समय मौका पाकर बेटी घर से अपने प्रेमी संग गायब हो गई। अपने भावी दामाद का तिलक चढ़ाकर लौटे पिता को घर आकर इसकी जानकारी हुई। बेटी घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। फिर नहीं लौटी। बाद में जिस लड़के पर उन्हें संदेह था, उसके घर जाकर जानकारी की। पता चला वह युवक भी गायब है। इससे साफ हो गया कि बेटी युवक के साथ गायब हो गई है।
बताते हैं कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने एक बार शादी न करने की बात भी कही थी। अब पीड़ित पिता की रिपोर्ट पर पुलिस लड़के और लड़की की तलाश में जुटी है।
पीड़ित पिता की ओर से चित्रकूट के रहने वाले युवक के खिलाफ कालिंजर थाने मे एफआईआर दर्ज कराई गई है। युवती का पिता कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला हैं। वह 20 नवंबर को बेटी का तिलक लेकर महोबा जिला गया था। इसी बीच बेटी रफूचक्कर हो गई। चित्रकूट के भरतकूप के रहने वाले युवक के घर जाने पर इसका पता चला। खास बात यह है कि रविवार 27 नवंबर को लड़की की बारात आनी तय थी। उधर, कालिंजर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश प्रजापति का कहना है कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ बहला-फुसला कर युवती के अपहरण का मुकदमा लिखा गया है। उसकी तलाश की जा रही है।